घर की हवा दूषित करते वैक्यूम क्लीनर - Zee News हिंदी

घर की हवा दूषित करते वैक्यूम क्लीनर


 

सिडनी : कुछ वैक्यूम क्लीनर घर के अंदर वायु प्रदूषण करने में अहम योगदान देते हैं। एक अध्ययन में पता चला है कि पुराने वैक्यूम क्लीनर घर में धूल और कीटों को छोड़ देते हैं, जो संक्रमण और ट्रिगर एलर्जी फैलाने में मददगार होते हैं।

 

विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर लिडिया मोरावस्का और उनके साथियों ने बताया कि पूर्व में हुए अध्ययन में किस प्रकार वैक्यूम क्लीनर द्वारा घरों के अंदर सूक्ष्म कणों और जीवाणुओं के स्तर को बढ़ाने की बात कही गई थी। जीवाणुओं और धूल के सूक्ष्म कणों के उत्सर्जन स्तर के बारे में और अधिक जानने के लिए वैज्ञानिकों ने आस्ट्रेलिया में बिके हुए कुछ वैक्यूम क्लीनरों का परीक्षण किया।

 

इस शोध में घरों और व्यावसायिक स्थानों पर इस्तेमाल किए जा रहे 11 कंपनियों के वैक्यूम क्लीनरों को शामिल किया गया। छह महीने से 22 साल तक इस्तेमाल हुए इन वैक्यूम क्लीनरों की कीमत 100 से 800 डॉलर के बीच थी।

 

वैज्ञानिकों ने पाया कि हवा में छोड़े गए कणों की मात्रा उम्र, ब्रांड और अन्य कारणों पर निर्भर करती है। साथ ही हर वैक्यूम क्लीनर ने हवा में सूक्ष्म धूल के कणों और जीवाणुओं को छोड़ा था। जिन वैक्यूम क्लीनरों में उच्च क्षमता वाला पार्टिकुलेट एयर(एचईपीए) फिल्टर लगा था, उन्होंने हवा में मामूली से कम स्तर पर धूल और जीवाणुओं को छोड़ा। अध्ययन से पता चला कि नए और अधिक कीमत वाले वैक्यूम क्लीनरों ने आमतौर पर पुराने और सस्ते क्लीनरों से कम वायु को प्रदूषित किया।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 14:29

comments powered by Disqus