घातक विषाणुओं के संक्रमण का पता चला - Zee News हिंदी

घातक विषाणुओं के संक्रमण का पता चला

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंजाइम की रचना पता कर ली है, जिससे एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के विषाणुओं द्वारा मानव शरीर को संक्रमित करने की प्रक्रिया को समझने में मदद मिल सकती है।

 

मेलबर्न विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक स्पेंसर विलियम्स और जिडियॉन डेवियस की अगुवाई में शोधकर्ताओं के दल ने इस एंजाइम की रचना पर शोध किया ।

 

इस शोध के बाद वैज्ञानिकों को इस एंजाइम की रचना सफलतापूर्वक पता चल सकी । इस शोध के परिणाम अंतरराष्ट्रीय जरनल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकैडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुए हैं ।
शोधकर्ता डेवियस ने बताया कि इस शोध से कैंसर समेत दूसरी बीमरियों के उपचार की दिशा में मदद मिल सकेगी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 11:11

comments powered by Disqus