Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 06:46
वाशिंगटन: चंद्रमा की गुत्थियों को सुलझाने के प्रयासों के तहत नासा द्वारा भेजे गए दो अंतरिक्ष यानों में से एक चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि नासा के एक अंतरिक्ष यान ‘ग्रैविटी रिकवरी एंड इंटीरियर लेबोरेट्री ' ए यान ने शनिवार को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करना शुरु कर दिया।
कैलिफोर्निया के पसाडेना में नासा की जेट प्रप्लशन लेबोरेट्री के अधिकारियों के मुताबिक, जांच में संकेत मिले हैं कि इसका संचालन सही ढंग से और सही जगह शुरु हो गया है।
जीआरएआईए ए की तरह ही जीआरएआईएल बी के आज चंद्रमा के कक्ष में प्रवेश की उम्मीद है। नासा ने कहा कि एक बार दोनों अंतरिक्ष यानों के कक्ष में पहुंचने और काम करना शुरु करने की पुष्टि हो जाए तो अनुसंधान शुरु हो जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 13:59