चंद्रमा के लिए अंतरिक्ष एलिवेटर का निर्माण जल्द

चंद्रमा के लिए अंतरिक्ष एलिवेटर का निर्माण जल्द

चंद्रमा के लिए अंतरिक्ष एलिवेटर का निर्माण जल्द लंदन: नासा के एक पूर्व इंजीनियर ने दावा किया है कि रोबोट और मानव को चंद्रमा की सतह पर ले जाने वाले अंतरिक्ष एलिवेटर का निर्माण किया जा सकता है क्योंकि प्रौद्योगिकी पहले से ही मौजूद है।

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार माइकल लेन द्वारा स्थापित फर्म लिफ्टपोर्ट ने चंद्र अंतरिक्ष लिफ्ट बनाने की अपनी परियोजना के पहले हिस्से के लिए धन जुटाने की खातिर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। रैडिकल लिफ्टपोर्ट सिस्टम एक रिबन केबल के माध्यम से चंद्रमा की सतह तक सस्ती और साधारण पहुंच उपलब्ध कराएगी। आखिरकार यह उम्मीद है कि ‘अंतरिक्ष एलिवेटर’ लोगों को धरती से सीधे चंद्रमा की सतह तक ले जा सकता है।

उसकी प्रणाली की धरती पर दो किलोमीटर उंचे एलिवेटर से पहले परीक्षण करने की योजना है। शुरूआत में यह चंद्रमा को अंतरिक्ष केंद्र से जोड़ने के लिए अंतरिक्ष एलिवेटर का इस्तेमाल करेगी।

लिफ्टपोर्ट समूह अपने पहले कदम के लिए लोगों से धन जुटाने वाली वेबसाइट किकस्टार्टर से 8000 डालर जुटाना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 19:34

comments powered by Disqus