Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 12:51

लंदन : शारीरिक संबंध का चरम सुख पाने का आदर्श समय क्या है और यह कितने देर तक चलता है, इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं लेकिन ब्रिटेन में हुए एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि शनिवार को रात 11 बजे से पहले किए गए 23 मिनट के सेक्स से लोगों को चरम आनंद की प्राप्ति हुई।
समाचार पत्र ‘सन’ के मुताबिक सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि ज्यादातर लोग पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध सप्ताहांत (वीकेंड) में बनाना पसंद करते हैं। यही नहीं, सर्वेक्षण में शामिल आधे लोगों का यह भी कहना है कि वह सप्ताह में एक बार पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना पसंद करेंगे।
ऑनलइन फार्मेसी यूकेमेडिक्सडॉट कॉम की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में 2000 लोग शामिल हुए। सर्वेक्षण में शामिल करीब 65 फीसदी लोगों ने शारीरिक संबंध के लिए रात 10 बजे से 11 बजे के समय को चुना। जबकि मात्र छह प्रतिशत लोगों ने सुबह 7 से 8 बजे के बीच हमबिस्तर होने की चाहत रखी।
सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि औसतन ब्रिटीश चरम सुख प्राप्त करने से पहले पार्टनर के साथ फोरप्ले करना पसंद करते हैं। जबकि 78 फीसदी लोगों ने माना कि सेक्स के लिए बेडरूम सबसे अच्छी जगह है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 17:26