चलते-चलते मैसेज, जा सकती है जान - Zee News हिंदी

चलते-चलते मैसेज, जा सकती है जान

लंदन : मोबाइल के दीवानों सावधान! सड़क पार करते वक्त मोबाइल फोन का उपयोग आपकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है. डेली एक्सप्रेस की खबर में एक अध्ययन के हवाले से बताया गया कि करीब 58 फीसदी पुरूष और 53 फीसदी महिलाएं यातायात में फंसे होने वक्त का उपयोग ईमेल और मैसेज भेजने में करते हैं.

अध्ययन में बताया गया कि एक तिहाई लोगों ने स्वीकार किया कि उनकी अपनी सुरक्षा बिल्कुल कमजोर हो चुकी है. 10 में से एक ने कहा कि सड़क पार करते वक्त वह अपने इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों से चिपके रहते हैं. चार फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि दौड़ती कारों के बीच सड़क पार करते वक्त भी वे ईमेल और एसएमएस भेजने में लगे रहते हैं.

सर्वेक्षण में बताया गया कि व्यस्त सड़क को पार करते वक्त सैंकड़ों लोगों का ध्यान उनके आईपॉड और एमपी-3 प्लेययरों से भटक जाता है. (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 24, 2011, 00:34

comments powered by Disqus