Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 11:59

लानो चजनांतर : उत्तरी चिली में एक नई अंतरिक्ष वेधशाला की स्थापना की गई है जिसे दुनिया की सबसे बड़ा भूआधारित वेधशाला माना जा रहा है ।
अल्मा (एएलएमए) अंतरिक्ष वेधशाला का यहां समुद्र तल से 5,000 मीटर उंचे रेगीस्तानी पठार पर बुधवार को उद्घाटन किया गया । समारोह में राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
पिनेरा ने कहा कि यहां इस रेगिस्तान में , जो कि दुनिया का सबसे अधिक शुष्क इलाका है, वेधशाला का उद्घाटन बड़े गर्व की बात है । इसे दुनिया की सबसे ताकतवर वेधशाला बताते हुए उन्होंने कहा कि यह ब्रह्मांड की बेहतर समझ विकसित करते हुए मानवता में अहम योगदान करेगी और शायद हमें पृथ्वी से इतर जीवन की तलाश में मदद करेगी ।
वेधशाला के निदेशक ने बताया कि अल्मा एक विशाल टेलीस्कोप है जिसका व्यास 16 किलोमीटर (10 मील) है ।
First Published: Thursday, March 14, 2013, 11:59