Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 16:21

बीजिंग: चीन की ग्रेटवाल 2,200 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन आज भी यह एक रहस्य बनी हुई है। अब तक इस दीवार की लंबाई 8,851.8 किलोमीटर बताई जाती रही है, लेकिन एक नए अध्ययन की माने तो यह इससे 2.4 गुना ज्यादा लंबी हो सकती है।
कई नामचीन वास्तुकारों ने ग्रेटवाल से जुड़े 43,721 ढांचों का पता लगाया है और उनका कहना है कि इस दीवार की कुल लंबाई 21,196.18 किलोमीटर हो सकती है। यह नया सर्वेक्षण चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कल्चरल हेरीटेज की ओर से प्रकाशित किया गया है।
ग्रेटवाल के संरक्षण के लिए बनाए गए गैर सरकारी संगठन चाइना ग्रेटवाल सोसायटी के कार्यालय निदेशक यान जियामिन ने कहा, ‘‘पहले अनुमान लगाया गया था कि यह ग्रेटवाल मिंग वंश (1368-1644) के दौरान बनाई गई थी, लेकिन नए अध्ययन के मुताबिक दीवार कई वंशों के शासनकाल के दौरान निर्मित की गई थी।’ यह दुनिया के सबसे बड़ा मानव निर्मित ढांचा है और इसके निर्माण का बड़ा श्रेय किन वंश (221-206 ईशापूर्व) के पहले सम्राट किन शी हुआंग को दिया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 16:21