चीन में चुंबक से चलनेवाली ट्रेन - Zee News हिंदी

चीन में चुंबक से चलनेवाली ट्रेन

बीजिंग: चीन की एक रेल इंजन कंपनी ने चुंबक पर चलने वाली सस्ती ट्रेन उतारी है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रेन परंपरागत रेलगाड़ियों की तुलना में ज्यादा पर्यावरणनुकूल है।

 

झूजाउ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव आफ चाइना साउथ लोकोमोटिव एंड रोलिंग स्टाक  कारपोरेशन के महाप्रबंधक जू जांगज्यांग ने कहा, ‘तीन डिब्बे वाली इस ट्रेन को इस तरह  डिजाइन किया गया है जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। इसमें एक साथ 600 लोग यात्रा कर सकते हैं। जू ने कहा कि नई ट्रेन परंपरागत ट्रेनों की तुलना में कम आवाज करती है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 22, 2012, 08:51

comments powered by Disqus