चीन में बना सबसे बड़ा व शक्तिशाली स्मार्टफोन

चीन में बना सबसे बड़ा व शक्तिशाली स्मार्टफोन

चीन में बना सबसे बड़ा व शक्तिशाली स्मार्टफोनवाशिंगटन : चीन की फोन निर्माता कम्पनी हुआई टेक्नोलॉजीज ने दो फोन पेश किया और इसे दुनिया का `सबसे बड़ा` तथा `सबसे शक्तिशाली` स्मार्टफोन होने का दावा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में एसेंड मेट और एसेंड डी2 पेश किया गया।

कंपनी ने कहा कि अधिक रिजोल्यूशन वाले बड़े स्क्रीन का मकसद सैमसंग और एप्पल जैसी बड़ी कम्पनियों को चुनौती देना है। कंपनी ने कहा कि फोन में 4050एमएएच बैटरी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे 48 घंटे तक ऊर्जा मिलेगी। हुआवी के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड यू ने कहा कि कम्पनी को उम्मीद है कि नया स्मार्टफोन उन लोगों को विकल्प प्रस्तुत करेंगे, जो एक साथ टैबलेट कम्प्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन और कैमरा लेकर चलते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 09:54

comments powered by Disqus