छुछुंदर के जीनोम में लंबे जीवन की चाभी - Zee News हिंदी

छुछुंदर के जीनोम में लंबे जीवन की चाभी

वाशिंगटन : अफ्रीका में बसने वाले छुछुंदर का जीवन लंबा होता है और वे कैंसर प्रतिरोधी भी होते हैं। वैज्ञानिकों ने इस जीव के जीनोम का खाका तैयार किया है और दावा किया है कि इसमें इंसानों के उम्र संबंधी विकारों और ट्यूमर का उपचार हो सकता है।

 

शिकागो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के वैज्ञानिक और अनुसंधान दल के अगुवा थॉमस पार्क ने कहा, ‘वे अलग होते हैं, अजीब होते हैं और रोचक गुणों वाले होते हैं।’ लाइव साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन में पार्क के हवाले से बताया गया कि हम इस बात पर खोज कर रहे हैं कि उनमें ये रोचक गुण कहां से आए। उनका जीनोम हमें उस दिशा में ले जाएगा।

 

जमीन के भीतर बिल बनाकर रहने वाले छुछुंदर बेहद कम ऑक्सीजन स्तर पर भी जीवित रहते हैं। उनकी आंखों की रोशनी भी गजब की होती है और अपने आकार के अन्य चूहों के मुकाबले वह 10 गुना ज्यादा जीते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 13, 2011, 17:16

comments powered by Disqus