जमीन के अंदर खाने वाले पौधे का पता चला

जमीन के अंदर खाने वाले पौधे का पता चला


लंदन : वैज्ञानिकों ने ब्राजील के सवाना घास मैदान में मांसाहारी पौधों की नई प्रजाति की खोज की है। ये पौधे खासतौर पर जमीन के अंदर रहने वाले कृमि को फंसाकर अपना भोजन बनाते हैं। बगीचे में लगाए जाने वाले लोकप्रिय फूल ‘स्नैपड्रैगन’ से जुड़े इन पौधों की चिपचिपी पत्तियां जमीन के अंदर तक होती हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया कि ये पत्तियां पौधों को कृमि एवं अन्य जीवों को फंसाने और हजम करने में मदद करती है। कीड़े, मेंढक और यहां तक कि छोटे जीवों को अपना आहार बनाने वाले मांसाहारी पौधों की कई प्रजातियां हैं। पौधे पोषण प्राप्त करने के लिए इनका शिकार करते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वनस्पति विज्ञानियों का अब मानना है कि ऐसे कई पौधे हो सकते हैं जो जीवों को फंसाने और उन्हें अपना आहार बनाने के इस तरीके का इस्तेमाल करते होंगे। अधिकतर मांसाहारी पौधे शिकार करने के लिए जमीन के उपर मौजूद अपनी पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज के डॉ. पीटर फ्रिटिश्च ने बताया कि पहली बार मैंने इस तरह के पौधे देखे और मैंने जो कुछ भी देखा उस पर मुझे यकीन नहीं हुआ। मैंने इनके जैसा पहले कभी कुछ नहीं देखा। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि जिस मिट्टी में वे बढ़ते हैं उनमें पोषक आहार कम होता है और वह बलुई होती है लेकिन उनकी पत्तियां जमीन के अंदर भी बढ़ती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 10:27

comments powered by Disqus