जल्द तैयार होगी KNPP की पहली इकाई: काकोदकर

जल्द तैयार होगी KNPP की पहली इकाई: काकोदकर

जल्द तैयार होगी KNPP की पहली इकाई: काकोदकरतिरूवनंतपुरम : परमाणु उर्जा आयोग के सदस्य अनिल काकोदकर ने आज यहां कहा कि तमाम ‘दिक्कतों’ के बावजूद कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की पहली इकाई ‘कुछ महीनों में’ तैयार हो जाएगी जबकि दूसरी इकाई 2013 की समाप्ति तक तैयार होगी।

केएनपीपी के तैयार होने को लेकर विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दिक्कतों के बावजूद पहली इकाई अब से कुछ महीनों में काम करना शुरू कर देगी। दूसरी इकाई अगले साल के अंत तक तैयार हो जाएगी। काकोदकर यहां ‘शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक का भविष्य एवं उर्जा’ विषय पर आयेाजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 09:20

comments powered by Disqus