जाम में खुद ब खुद चलेगी सुपरकार

जाम में खुद ब खुद चलेगी सुपरकार

जाम में खुद ब खुद चलेगी सुपरकार
लंदन : यह सुनने में भले ही जेम्स बांड की फिल्म का दृश्य लगे लेकिन इंजीनियरों ने ऐसी आधुनिक कार विकसित की है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह कार एक बटन दबाने पर खुद ब खुद चलने लगेगी। निर्माताओं का दावा है कि यह कार यातायात जाम में चालक को बहुत आराम देगी।

जाम खत्म होने और कार की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा होने पर वाहन का नियंत्रण फिर से चालक के हाथों में आ जाएगा।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, अमेरिकी वाहन कंपनी फोर्ड के इंजीनियरों द्वारा विकसित क्रांतिकारी तकनीक के पांच साल में इस कंपनी के कई माडलों में आने की उम्मीद है। इस तकनीक का अमेरिका और जर्मनी में इस कंपनी के शोध केन्द्रों में परीक्षण किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 08:22

comments powered by Disqus