Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 08:47
वाशिंगटन: पारंपरिक चीनी दवाओं में हजारों वषरें से उपयोग किया जा रहा पौधा जिनसेंग कैंसर से होने वाली थकान को कम करने में मदद कर सकता है ।
अमेरिका के ‘मायो क्लिनिक कैंसर सेन्टर’ की एक टीम ने अनुसंधान में पाया है कि अगर कैंसर के मरीज को दो माह तक अमेरिकन जिनसेंग की हाई डोज दी जाए तो वह मरीज को होने वाली थकान को काफी कम कर देता है । यह प्लासेबो से ज्यादा फायदेमंद है ।
इस अनुसंधान के लिए टीम ने 340 ऐसे मरीजों का अध्ययन किया जिनका कैंसर का इलाज खत्म हो चुका था या फिर चल रहा था । टीम ने उन्हें दो समूहों में बांट कर एक समूह को प्लासेबो दिया और दूसरे समूह को 2,000 एमजी का शुद्ध अमेरिकी जिनसेंग का जड़ दिया ।
उन्होंने पाया कि चार सप्ताह के बाद जिनसेंग का प्रयोग करने वाले समूह में कुछ सुधार नजर आये । आठ सप्ताह बाद मरीजों को सामान्य थकान, और ऐसे ही अन्य कई लक्षणों से काफी राहत महसूस हुई । उनमें प्लासेबो का सेवन करने वाले समूह के मुकाबले बुहत ज्यादा सुधार हुआ ।
इस अनुसंधान का परिणाम ‘अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल आंकोलॉजी’ के वाषिर्क बैठक में प्रस्तुत किया गया था ।
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 08:47