Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 04:08
मुंबई : शहरीकरण के बढ़ने से जीवन शैली के कारण होने वाली बीमारियां डायबिटीज और उच्च रक्तचाप भारत में महामारी बनती जा रही है।
शोध कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि देश भर में डायबिटीज और उच्च रक्तचाप महामारी का रूप लेती जा रही हैं और सर्वेक्षण किए गए 21 फीसदी लोग इन दोनों बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि सनोफी एसआईटीई के अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों का सर्वेक्षण हुआ उनमें से 60 फीसदी डायबिटीज, उच्च रक्तचाप या दोनों से पीड़ित हैं जो काफी ज्यादा है। इस पर तुरंत ध्यान देने और आवश्यक उपाय करने की जरूरत है।
इस शोध में अध्ययन के लिए आठ राज्यों के 800 चिकित्सा केंद्रों पर 16,000 रोगियों की जांच की गई, जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 12:52