Last Updated: Monday, May 14, 2012, 14:52
लंदन : कल्पना कीजिए कि आपके चलने से बिजली पैदा हो। बिजली की समस्या तो मानो खत्म ही हो जाएगी। जनाब, यह ख्वाब हम नहीं बल्कि वैज्ञानिक दिखा रहे हैं जिनका दावा है कि उन्होंने एक ऐसा जेनरेटर विकसित किया है जो चहलकदमी से यांत्रिक उर्जा पैदा करेगा। वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम का कहना है कि ये ‘जीवित जेनरेटर’ वाइरस का उपयोग कर जूतों के सोल से बिजली का उत्पादन करते हैं।
डेली मेल की खबर में बताया गया कि अब तक इन जेनरेटरों से छोटे एलसीडी पैनल चल पाया है लेकिन भविष्य में इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित किसी भी पॉर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स को चार्ज करने में किया जा सकेगा।
अमेरिकी उर्जा विभाग के लॉरेंस बेकरली नेशनल लैब के वैज्ञानिकों का कहना है कि जेनरेटर में प्रयोग में आने वाले वाइरस हानिरहित हैं। यह तकनीक फिलहाल प्रयोगशाला में काम में आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 20:22