रोबोट होगा आपका जॉगिंग पार्टनर

‘जॉगोबोट’ होगा आपका जॉगिंग पार्टनर

लंदन : सामान्य तौर पर अकेले जॉगिंग करने पर बोर होने के डर से कई लोग पार्क में जाते ही नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया दोस्त बनाया है ‘जॉगोबोट’।

ऑस्ट्रेलिया के ‘रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ की टीम का कहना है कि इस रोबोट का नाम ‘जॉगोबोट’ है । यह जॉगिंग करने वाले के सामने कुछ फुट की दूरी पर उड़ता है ताकि उसे प्रेरित कर सके ।

‘रॉयल मेलबर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ अभी इस प्रणाली को विकसित कर रही है।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक उपयोगकर्ता इस हेलीकॉप्टर को स्मार्टफोन से जोड़कर प्रोग्राम कर सकते हैं और उसकी गति और उंचाई को नियंत्रित कर सकते हैं।

इस हेलीकॉप्टर में दो मोड हैं पहला ‘कंपैनियन मोड’ और दूसरा ‘कोच मोड’ । पहले मोड में यह आपके साथ-साथ चलता है और आपका साथी बना रहता है तथा दूसरे मोड में यह आपके आगे चलते हुए आपको और तेज भागने के लिए प्रेरित करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 20:20

comments powered by Disqus