Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 22:49

लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे त्वचा से ली गई कोशिका से विकसित स्टेम कोशिका से टूटे हुए दिल को जोड़ सकते हैं। इस अनुसंधान से हृदयाघात के बाद मौत से जूझ रहे हजारों लोगों को आशा की किरण नजर आने लगी है।
इजरायल के टेक्नीओन-इस्राइल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हैफा स्थित रामबाम मेडिकल सेन्टर के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अनुसंधान चूहों पर किया है। इससे हृदयाघात से जूझ रहे मरीजों के लिए ऐसे उतक विकसित किए जा सकेंगे जो उनके शरीर के साथ संबंध बना लेंगे और परित्याग का खतरा समाप्त हो जाएगा। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अभी इसे मानवों पर आजमाने में कम से कम एक दशक का वक्त लगेगा।
इससे पहले हृदय की स्टेम कोशिकाएं विकसित करने के लिए स्वस्थ और युवा व्यक्ति की कोशिकाएं लेनी पड़ती थीं, लेकिन इस अनुसंधान के बाद मरीज के शरीर से ली गई कोशिका का उपयोग किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर लिओर गेप्सटिन का कहना है कि हमारे अनुसंधान में पहली बार बड़ी उम्र के मरीज के शरीर से कोशिका लेकर हृदय की स्टेम कोशिकाएं विकसित करने की संभावना बनी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 22:49