Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 03:47
वाशिंगटन : धरती पर साढे छह करोड़ साल पहले राज करने वाले विशालकाय मांसभक्षी ताइरानोसोर रेक्स प्रजाति के डायनोसोर की ‘कातिलाना मुस्कान’ का राज वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है।
यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के वैज्ञानिकों की एक टीम ने डायनोसोर की इस प्रजाति के दांतों के बीच में खाली जगह पायी और किनारों पर अंतर पाया।
टीम की अगुवा मरियम रशेल ने कहा, ‘इस बनावट से उनके दांत बेहद मजबूत हुए जिससे वे मांस और हड्डी को काट सकें।’ उन्होंने बताया कि दांतों की स्थिति और कोण के कारण भोजन को मुंह में दिशा मिलती थी ।
उन्होंने समूचे ताइरानोसोर परिवार के दांतों का अध्ययन किया और पाया कि ताइरानोसोर रेक्स के दांतों की संरचना में सबसे ज्यादा अंतर होता था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 09:20