डिस्कवरी शुरू करेगा बच्चों के लिए नया चैनल

डिस्कवरी शुरू करेगा बच्चों के लिए नया चैनल

नई दिल्ली: डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसेफिक ने बच्चों के लिये चैनल शुरू किये जाने की घोषणा की है। डिस्कवरी किड्स नाम का यह चैनल 4 से 11 वर्ष के बच्चों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

कंपनी के दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष राहुल जोहरी ने कहा कि बच्चों की श्रेणी में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का काफी अभाव है। यह चैनल इस कमी को दूर करेगा। 24 घंटे का यह चैनल अंग्रेजी, हिंदी तथा तमिल भाषा में उपलब्ध होगा।

जोहरी ने कहा कि कंपनी अगले सप्ताह इन चैनलों को ध्यान में रखकर वेबसाइट पेश करेगी। देश में डिस्कवरी चैनल की शुरूआत 1995 में हुई थी। फिलहाल कंपनी भारत में डिस्कवरी के अलावा टीएलसी तथा एनिमल प्लानेट नाम से चैनल का प्रसारण करती है।

बच्चों के चैनल की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारत में करीब 37 करोड़ बच्चे हैं। जबकि चैनलों की संख्या केवल 5-6 है। अत: इस क्षेत्र में बड़ा बाजार है जिसका दोहन अबतक नहीं हुआ है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:40

comments powered by Disqus