‘डिस्कवरी साइंस’ चैनल आज से हिंदी में भी

‘डिस्कवरी साइंस’ चैनल आज से हिंदी में भी

नई दिल्ली : विज्ञान और तकनीक से जुड़े विषयों को आम लोगों के लिए सुगम और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने वाला चैनल ‘डिस्कवरी साइंस’ सोमवार से अपने कार्यक्रमों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी प्रस्तुत करने जा रहा है।

दक्षिण एशिया में डिस्कवरी नेटवर्क के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल जौहरी ने कहा, ‘डिस्कवरी साइंस भारत में तीन करोड़ घरों में प्रवेश कर चुका है और हमें लगता कि इस चैनल को अब हिंदी में भी प्रस्तुत करने का समय आ गया है। हम पहली अक्तूबर से इसकी शुरूआत कर रहे हैं।’ जौहरी ने कहा कि ज्यादातर लोग टीवी पर अपनी भाषा में ही कार्यक्रम का आनंद लेना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि डिस्कवरी साइंस के हिंदी भाषी प्रसारण से दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और इन कार्यक्रमों पर लोग ज्यादा समय देंगे। एक साल में दर्शकों तक हमारी पहुंच दोगुनी हो सकती है।

जौहरी ने कहा कि इसके साथ ही डिस्कवरी साइंस ने अगले तीन महीनों के लिए कार्यक्रमों की पांच नई श्रृंखलाएं प्रसारित करने की घोषणा की है। इनमें विज्ञान कथाएं लिखने वाले महान लेखकों के जीवन पर आधारित ‘प्राफेट्स ऑफ साइंस’ अंतरिक्ष पर आधारित ‘डार्क मैटर्स’ और ‘एलियंस एन्काउंटर्स’ तथा नवीन एवं भविष्य की प्रौद्योगिकी पर आधारित ‘हाउ टैक वर्क्स’ तथा ‘कम्बेट टैक’ शीर्षक श्रृंखला शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 00:40

comments powered by Disqus