Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 14:56
न्यूयार्क : अमेरिका की एक कंपनी ने किसी व्यक्ति के डीएनए का पूरा विश्लेषण शीघ्रतापूर्वक एक दिन में ही करने की क्षमता वाली एक मशीन का विकास किया है। इस मशीन से सूक्ष्म जैव विज्ञान का यह काम केवल 1,000 डालर में किया जा रहा है। इसका चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग बढने की संभावना है।
इसकी कंपनी लाइफ टेक्नोलाजीज ने कल कहा कि वह इस मशीन की आपूर्ति के लिए आर्डर की बुकिंग करने लगी है और इसकी आपूर्ति एक साल में शुरू कर दी जाएगी। डेढ लाख अमेरिकी डालर मूल्य की इस मशीन के लिये तीन प्रमुख अनुसंधान संस्थानों के साथ सौदे किए जा चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 20:26