Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 09:23
टोरंटो : कनाडा के वैनकूवर में ब्रिटिश कोलंबिया सेन्टर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि डीएनए ट्रैकिंग के जरिए खतरनाक बीमारी क्षय रोग के प्रसार का पूरा नक्शा बनाया जा सकता है और यह पता किया जा सकता है कि इस बीमारी का स्रोत कहां है और यह कैसे फैला है।
क्षय रोग के संक्रमण के शिकार 41 में से 36 लोगों से लिए गए नमूनों के जीवाणु के डीएनए का विश्लेषण करने के लिए पूरे जीनोम-सिक्वेंसिंग का उपयोग किया गया।
इसके जरिए अनुसंधानकर्ताओं को यह जानने में सफलता मिली कि ब्रिटिश कोलंबिया में यह बीमारी किससे शुरू हुई और फिर कैसे फैली। इस अनुसंधान के परिणाम को ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में आयोजित सोसायटी फॉर जनरल माइक्रोबायोलॉजी के सम्मेलन में पेश किए गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 09:22