`डॉट शबाका` को अरबी डोमेन नाम के रूप में मंजूरी

`डॉट शबाका` को अरबी डोमेन नाम के रूप में मंजूरी

`डॉट शबाका` को अरबी डोमेन नाम के रूप में मंजूरीदुबई : वेब पता के वैश्विक नियामक इंटरनेट कारपोरेशन फॉर एसाइंड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) ने `डॉट शबाका` या `डॉट वेब` के अरबी अनुवाद को डोमेन नाम के रूप में मंजूरी दे दी है। गैर अरबी इंटरनेट डोमेन नाम जैसे डॉट कॉम, डॉट नेट और डॉट ओआरजी से अलग होते हुए विश्व भर से 1,900 आवेदकों ने `डॉट शबाका` नाम के लिए अर्जी दी है।

यह डोमेन इस साल के मध्य तक उपयोग में आ जाएगा। डोमेन को नियंत्रित करने वाली इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी इंटरनेशनल डोमेन रजिस्ट्री के महाप्रबंधक यास्मीन उमर ने कहा, "नया डोमैन इंटरनेट पर अरबी की सभी चीजों का केंद्र बनकर उभरेगा। विश्व में अरबी भाषा भाषियों के कामकाज को यह पुनर्परिभाषित करेगा और इसके साथ ही अरबी विषयवस्तु और अरबी भाषी इंटरनेट उपयोगकर्ता के बीच अंतर को भी पाटेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 27, 2013, 00:00

comments powered by Disqus