Last Updated: Friday, August 3, 2012, 08:52

लंदन : वैज्ञानिकों का दावा है कि विशेषताओं के आधार पर डॉलफिनों में भी कुलीन वर्ग होता है और वे सिर्फ अपने वर्ग के साथ ही अपना ज्ञान बांटती हैं। जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के ‘शार्क बे’ में अध्ययन करने के बाद कहा है कि मनुष्यों के अलावा केवल डॉलफिनों में ही कुलीन वर्ग होता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि ये अपने ज्ञान को भी सिर्फ अपने वर्ग के लोगों के साथ ही बांटते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने डॉलफिनों के इस व्यवहार का अध्ययन करने के लिए उनके शिकार करने के उपकरणों को आधार बनाया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 08:52