Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 09:14
लंदन : वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में दावा किया है कि जो महिलाएं अपने गर्भावस्था के दौरान ज्यादा तनावग्रस्त रहती हैं उनके बच्चों के बीमारियों का शिकार होने की संभावनाएं भी ज्यादा होती हैं। ‘प्रिंसटन विश्वविद्यालय’ के शोधकर्ताओं ने पाया है कि गर्भावस्था के दौरान तनाव से बच्चों में सांस की परेशानी हो सकती है और उन्हें अपने जीवन का पहला आधा घंटा वेंटीलेटर पर गुजारना पड़ सकता है।
एक खबर के अनुसार, शोध के परिणाम ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च’ में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 09:14