तारों को तेजी से निगल रहा ब्लैक होल - Zee News हिंदी

तारों को तेजी से निगल रहा ब्लैक होल


वाशिंगटन : ब्लैक होल तेजी से बाइनरी (डबल) स्टार सिस्टम के तारों को निगल रहा है, जिससे इसका आकार आने वाले वर्षो में बड़ा हो सकता है। यह दावा एक नए खगोलशास्त्रीय अध्ययन में किया गया है। हार्वर्ड-स्मिथसोनियमन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (सीएफए) के स्कॉट केनयन ने कहा कि ब्लैक होल तेजी से तारों को निगल रहा और अगले एक अरब वर्षो में इसका आकार दोगुना बड़ा हो सकता है। मानवीय मानकों के अनुसार यह हालांकि लम्बी अवधि जान पड़ती है, लेकिन आकाशगंगा के इतिहास में यह तेजी से हो रहा है।

 

यह अध्ययन रिपोर्ट 'द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स' में प्रकाशित हुई है। यूनीवर्सिटी ऑफ उटाह के मुख्य अध्ययनकर्ता बेंजामिन ब्रोमले ने कहा कि मुझे लगता है कि ब्लैक होल के आकार में वृद्धि का यह प्रमुख तरीका बन गया है।

 

अध्ययनकर्ताओं का काम वर्ष 2005 में सीएफए के ही अंतरिक्ष विज्ञानियों की एक टीम के अध्ययन के आगे की कड़ी है, जिसका नेतृत्व वारेन ब्राउन ने किया था। ब्राउन के नेतृत्व में सीएफए के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हापरवेलोसिटी तारों का अध्ययन किया था, जो आकाशगंगा में तेजी से भ्रमण करता है और ब्लैक होल में समाने से बच निकलता है। इपरवेलोसिटी तारे बंदूक की गोलियों की तुलना में हजारों गुना अधिक तेजी से चल सकते हैं। इन तारों की उत्पत्ति भी बाइनरी (डबल) स्टार सिस्टम से ही होती है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:15

comments powered by Disqus