Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 09:22
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वैज्ञानिक अनुसंधान और नवप्रवर्तन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश का शीर्ष सम्मान प्रदान करने के लिए 12 वैज्ञानिकों का चयन किया है. इसमें से तीन भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक हैं. इस सम्मान के लिए चयनित भारतीय अमेरिकियों में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के श्रीनिवास एस. आर. वर्द्धन, परडवे विश्वविद्यालय के राकेश अग्रवाल और नार्थ कैरोलिना स्टेट विश्वविद्यालय के बी. जयंत बालिगा शामिल हैं.
वर्द्धन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस के लिए नामित किया गया है जबकि दो अन्य वैज्ञानिकों को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान, अमेरिकी सरकार के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और नवप्रवर्तनकारियों को सम्मानित करने के लिए स्थापित सर्वोच्च सम्मान है.
ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘ये सभी वैज्ञानिक, इंजीनियर और नवप्रवर्तनकारी विश्व को भयरहित, बेहतर जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं और नवप्रवर्तन के जुनून से संचालित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उनके प्रयोग हम सभी को ऊंचाई पर पहुंचने और कठोर मेहनत के लिए प्रेरित करते हैं. इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि हमें कितनी गंभीर चुनौती से निपटना है.’ इन सभी वैज्ञानिकों को व्हाइट हाउस में इसी साल सम्मानित किया जाएगा.
व्हाइट हाउस के मुताबिक वर्द्धन का चयन उनके प्रोबेबिलिटी सिद्धांत पर किए गए कार्य के लिए किया गया है. राकेश अग्रवाल का चयन उर्जा दक्षता में सुधार हेतु नवप्रवर्तन करने जबकि बालिगा का चयन इंसुलेटेड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर और दूसरे बिजली सेमीकंडक्टर उपकरणों के विकास के लिए किया गया है.
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 28, 2011, 14:52