Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 16:06
स्टॉकहोमः ब्रह्मांड के विस्तार के अध्ययन के लिए अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई.
विज्ञान की रॉयल स्वीडिस एकेडमी ने कहा कि पुरस्कार जीतने वाले तीनों वैज्ञानिक शाउल परमुटर, ब्रैन श्मिट और एडम रैज के बीच पुरस्कार की राशि 10 मिलियन क्रोनर (1.5 यूएस डॉलर) का समान रुप से वितरण किया जाएगा.
नब्बे के दशक में दो अलग-अलग रिसर्च टीम ने यूनिवर्स के विस्तार पर अध्ययन किया. एक टीम पर्लमुटर की थी. दूसरी टीम श्मिट और रेज की थी. दोनों टीमों ने ब्रह्मांड के विस्तार का अलग-अलग विश्लेषण किया.
उन्होंन ने पाया कि 50 से अधिक सुपरनोवा की लाइट उम्मीद से ज्यादा कमजोर थी. इस से पता चलता है कि यूनिवर्स का विस्तार तेज गति से जारी है.
करीब एक दशक से ब्रह्मांड का विस्तार जारी है. जिसप्रकार 14 बिलियन वर्ष पहले बिग बैंग से यूनिवर्स का विस्तार हुआ था. हालांकि ये खोज बहुत बड़ी खोज है. अगर यूनिवर्स का विस्तार इसी तरह जारी रहा तो ब्रह्मांड बर्फ में तब्दील हो जाएगा. (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 16:50