...तो ऐसे धोखा देता है केकड़ा - Zee News हिंदी

...तो ऐसे धोखा देता है केकड़ा

वाशिंगटन : अब एक नए अध्ययन से खुलासा हुआ है कि केकड़े भी छलकपट करते हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि लड़ाई से बचने के लिए वे अपनी ताकत का झूठा प्रदर्शन करते हैं।

 

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के दल ने कहा है कि केकड़ों के पंजे बड़े भले ही हों पर कमजोर होते हैं। इस ही वजह से अन्य जीव उनसे नहीं भिड़ते। दल का कहना है कि यह खोज इसलिए अहम है क्योंकि इससे झूठ बोलने वालों की प्रवृति का पता चलता है। दल का नेतृत्व करने वाले डॉ. रॉबी विल्सन का कहना है कि चाहे फुटबॉल खिलाड़ी हों या केकेड़े, वे तभी छल करते हैं जब उनकी चोरी पकड़ी जाने की संभावना कम हो।

 

दल की एक सदस्य कैंडिस बॉयवाटर ने कहा कि जब केकेड़ों में कम प्रतिद्वंदी सामने होते हैं तो वे युद्ध से बचने के लिए अपने बड़े पर कमजोर पंजों का प्रदर्शन करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 14:13

comments powered by Disqus