तोता ऐसे उतारता है हमारी-आपकी नकल

तोता ऐसे उतारता है हमारी-आपकी नकल

तोता ऐसे उतारता है हमारी-आपकी नकल ज़ी न्यूज ब्यूरो

वाशिंगटन : चाहे वह खुले जंगलों में हों या घर में पाले जा रहे हों तोते आवाजों की नकल उतारने में माहिर होते हैं। वैज्ञानिकों ने अब पता लगा लिया है कि तोतों की इस अद्भुत क्षमता के पीछे का क्या राज़ है? शोधकर्ताओं का मानना है कि तोतों में यह कला इसलिये विकसित हुयी जिससे वह कुछ लोगों की पुकार की आवाज की नकल कर उनसे संवाद शुरु कर सकें।

कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी और आरहस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता थोर्स्टन बाल्स्बी के अनुसार तोते की एक प्रजाति नारंगी तोते में सबसे पहले यह क्षमता विकसित हुयी जिससे वह दूसरे तोतों के साथ अपना संवाद शुरु कर सकें। इस शोध को पी एल ओ एस वन जर्नल में प्रकाशित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 13:48

comments powered by Disqus