त्वचा देख सकती है पराबैंगनी किरणें - Zee News हिंदी

त्वचा देख सकती है पराबैंगनी किरणें

वाशिंगटन : जब आप धूप में बाहर निकलते हैं तो आपकी चमड़ी का रंग क्यों सांवला पड़ता है? वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी चमड़ी धूप की पराबैंगनी किरणों को ‘देख’ पाती है।

 

वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता एवं ब्राउन युनिवर्सिटी के प्रोफेसरों के अनुसार जैसे ही आप धूप में निकलते हैं, आपकी चमड़ी जान जाती है कि वह पराबैंगनी विकिरण से रूबरू है।

 

लाइवसाइंस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह बहुत ही तेज प्रक्रिया है, अभी तक जानी गई किसी भी चीज से ज्यादा तेज। उनका कहना है कि चमड़ी प्रकाश-संवेदी पिगमेंट के माध्यम से धूप की पराबैगनी किरणों को देखती है। ये पिगमेंट आंखों में भी पाए जाते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि धूप के संपर्क में आने पर टैनिंग या चमड़ी का सांवला होना एक सुरक्षात्मक कार्रवाई है। त्वचा का सांवलापन मेलानिन पिगमेंट के चलते होता है। धूप में मौजूद पराबैंगनी किरणों से चमड़ी की कोशिकाओं को क्षति पहुंच सकती है। मेलानिन पराबैंगनी किरणों को सोख कर चमड़ी की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 17:09

comments powered by Disqus