थकान मिटाने को जाम के आगोश में जाते हैं लोग

थकान मिटाने को जाम के आगोश में जाते हैं लोग

थकान मिटाने  को जाम के आगोश में जाते हैं लोग लंदन : रोजमर्रा के काम से तनावग्रस्त होने के बाद आप सुकून पाने के लिए क्या करते हैं? एक अध्ययन की मानें तो दो तिहाई लोग थकान और तनाव से निजात पाने के लिए जाम का सहारा लेते हैं।

यह सर्वेक्षण ब्रिटेन में करीब दो हजार लोगों पर किया गया। सर्वेक्षण में शामिल लोगों की उम्र 35 से 45 साल के बीच थी।
सर्वेक्षण में शामिल हर पांचवें पुरुष और हर छठी महिला ने माना कि वे रोजाना अथवा सप्ताह के ज्यादातर दिनों में काम के तनाव से मुक्ति पाने के लिए अलकोहल का सेवन करते हैं।

इस अध्ययन में पाया गया कि 10 महिलाओं में से चार और एक तिहाई पुरुष सरकारी दिशानिर्देश से ज्यादा अलकोहल का सेवन करते हैं। सर्वेक्षण में शामिल करीब 60 फीसदी लोंगों ने तनाव की वजह काम को बताया तो आधे लोगों ने इसके साथ ही वित्तीय दिक्कतों को इसका कारण बताया।

36 फीसदी से अधिक लोगों ने कहा कि पारिवारिक दिक्कत उनके तनाव में होने की वजह है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 17:15

comments powered by Disqus