Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 15:15
लंदन : बच्चों से तो सभी प्रेम करते हैं लेकिन आपके मन में बच्चों के लिए वास्तव में कितना प्यार है इसका खुलासा महज एक मस्तिष्क स्कैन से हो सकता है।
अपने अनुसंधान के लिए जर्मनी, इटली और जापान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के दल ने बच्चों की तस्वीरें देखने के बाद नौ महिलाओं और सात पुरूषों के मस्तिष्क का स्कैन किया। इसके लिए उन्होंने फंक्शनल मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेंजिंग स्कैनर का उपयोग किया।
बच्चों की तस्वीरें देखने के बाद व्यस्कों के मस्तिष्क का वह भाग सक्रिय हो उठा जो गति, बोली और प्रेम करने की भावना को नियंत्रित करता है।
यूनिस कैनेडी श्रीवर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एण्ड ह्यूमन डेवेलपमेंट के वैज्ञानिक तथा मुख्य अनुसंधानकर्ता मार्क एच बॉर्नस्टेन ने कहा कि अनुसंधान में शामिल किसी भी व्यस्क की अपनी संतान नहीं है लेकिन फिर भी बच्चे की तस्वीर देखने के बाद उनके मन में बच्चे के लिए प्रेम की भावना उमड़ी।
उन्होंने पाया कि बच्चे की तस्वीर देखकर प्रेम की भावना किसी भी अन्य तस्वीर को देखने के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 20:45