Last Updated: Monday, April 23, 2012, 11:28
वाशिंगटन : आइस क्रीम या कुछ भी ठंडा खाने से होने वाले सरदर्द या दिमागी ठंड से तो आप परिचित होंगे ही। वैज्ञानिकों ने दिमाग की एक बड़ी रक्त नलिका में खून के प्रवाह में एकाएक तेजी आ जाने को दिमागी ठंड की वजह बताया है।
लाइवसाइंस के मुताबिक, इन खोजों से माइग्रेन के मरीजों के नये इलाज का रास्ता खुल सकता है । माइग्रेन रोगियों को दिमागी ठंड ज्यादा महसूस होता है।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आयरलैंड और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने परीक्षणों में पाया कि आंखों के पीछे और दिमाग के मध्य में स्थित नलिका एंटीरियर सेरेब्रल आर्टरी में खून का प्रवाह बढ जाने से दिमागी ठंड से जुड़े दर्द की अनुभूति होती है।
वैज्ञानिकों ने अध्ययन के लिए 13 स्वस्थ्य स्वयंसेवकों में जानबूझकर दिमागी ठंड से ग्रसित किया गया ताकि उसके प्रभावों का अध्ययन किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 16:58