Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 06:31
लंदन : एक महत्वपूर्ण अनुसंधान के अंतर्गत वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला चुंबकीय साबुन तैयार करने का दावा किया है। इस साबुन में पानी में घुले लौह तत्व वाले लवण होते हैं।
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एक दल ने कहा कि घोल में डालने पर चुंबकीय क्षेत्र पर अपना प्रभाव दिखाने वाला यह साबुन तेल रिसाव के दौरान आर्द्रक के उपयोग से पैदा होने वाली दिक्कतों को दूर करेगा और औद्योगिक सफाई उत्पादों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
आर्द्रक द्रव पदार्थ में घोले जाने पर सतही तनाव कम करता है। दल ने क्लोराइड और ब्रोमाइड से बने निष्क्रिय आर्द्रक में लौहतत्व मिलाकर इस चुंबकीय साबुन को बनाया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 12:01