Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 10:01

विंदहोक : नामीबिया में दो लॉन टेनिस कोर्ट के आकार जितने बड़े ‘शेरेनकोव’ टेलिस्कोप से आज कॉस्मिक किरणों को कैद करने का काम शुरू हो गया। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह अपने तरह का दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप है।
इसका वजन करीब 600 टन है और इसमें 28 मीटर लंबा शीशा लगा है। यह दूरदर्शी अंतरिक्ष के महत्वपूर्ण घटनाक्रम को देखने में मददगार होगी।
यह उच्च उर्जा वाली गामा किरणों की मौजूदगी में ब्रहमांड की गतिविधियों पर नजर रखेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 10:01