Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 14:22

लंदन : वैज्ञानिकों ने ऐलान किया है कि दुनिया के सर्वाधिक शक्तिशाली 570 मैगापिक्सल डिजिटल कैमरे ने आठ अरब प्रकाश वर्ष दूर प्रकाश नक्षत्र की पहली तस्वीरें खींची हैं। इन प्राचीन किरणों ने बेहिसाब आकाशगंगाओं को पार किया और चिली में एक पहाड़ के उपर तक पहुंचीं जहां एक विशाल मैपिंग मशीन ने उन्हें रिकॉर्ड कर लिया। इस मशीन का नाम डार्क एनर्जी कैमरा है । डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है।
इस प्रकाश में भौतिकशास्त्र के सर्वाधिक बड़े रहस्य का जवाब ढूंढने में मदद मिल सकती है। वह सवाल है कि ब्रह्मांड का विस्तार इतनी तेजी से क्यों हो रहा है। हालांकि ऐसा लगता है कि डार्क एनर्जी ब्रह्मांड के उर्जा के द्रव्यमान का करीब 75 फीसदी है लेकिन वैज्ञानिकों को अभी इसका कोई सही पता नहीं है।
दी डार्क एनर्जी सर्वे ने घोषणा की है कि तीन महाद्वीपों के वैज्ञानिकों ने जिस कैमरे के निर्माण में आठ साल का समय लगाया, उसने अपनी पहली प्रकाश रेखा को पकड़ लिया है। दक्षिणी छोर के आसमान की ये तस्वीरें 12 सितंबर को 570 मैगापिक्सल कैमरे से ली गयीं।
इस अभियान में लगे समूह की ब्रिटिश शाखा के प्रमुख और यूनिवर्सिटी आफ लंदन के प्रोफेसर ओफेर लहाव ने बताया, डार्क एनर्जी कैमरे की मदद से पहली प्रकाश रेखा तक पहुंचने की उपलब्धि हमें डार्क एनर्जी को समझने के हिसाब से और एक कदम आगे ले आयी है जो पूरे भौतिकशास्त्र का सबसे बड़ा रहस्य है। एक फोन बूथ के आकार का यह कैमरा अपनी तरह का सर्वाधिक शक्तिशाली सर्वे उपकरण है जो आठ अरब प्रकाश वर्ष दूर एक लाख आकाशगंगाओं से उत्पन्न प्रकाश को देखने में सक्षम है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:22