Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 09:38

डबलिन : संयुक्त राष्ट्र चिल्ड्रन फंड का कहना है कि दुनिया भर में पांच साल से कम उम्र के एक चौथाई से ज्यादा बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और इस वजह से इन बच्चों की कम उम्र में मौत का खतरा रहता है।
डबलिन में हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सही मात्रा में विटामिन, स्वच्छ जल और मां के दूध से इन 16.5 करोड़ बच्चों को सामान्य मस्तिष्क और शारीरिक विकास मिल सकता है।
साथ ही रिपोर्ट में सामने आया है कि सर्वाधिक कुपोषित बच्चों वाले 24 देश अफ्रीका के सहारा क्षेत्र और दक्षिण एशिया में हैं।
सर्वाधिक कुपोषित बच्चे भारत में हैं। पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों की संख्या 6.17 करोड़ हैं जो पूरी जनसंख्या का 48 प्रतिशत हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 09:38