दो साल में शुरू होगा कृत्रिम रक्ताधान - Zee News हिंदी

दो साल में शुरू होगा कृत्रिम रक्ताधान




लंदन : वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में कृत्रिम रक्त विकसित कर लिया है लेकिन उनका कहना है कि रक्ताधान में इसका प्रयोग शुरू होने में अभी दो साल का समय लग जाएगा।

 

वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल का प्रतिरोपण, बाइपास सर्जरी और कैंसर के रोगियों को इससे लाभ मिलेगा क्योंकि सर्जरी के लिए रक्त की आपूर्ति की उन्हें अब पहले से ही गारंटी होगी।

 

डेली मेल के अनुसार, उनका कहना है कि स्टेम सेल से तैयार किया गया मानवनिर्मित रक्त संक्रमण मुक्त होगा और इसे किसी भी व्यक्ति को दिया जा सकेगा चाहे उसका ब्लड ग्रुप कोई भी हो।

 

एडिनबर्ग और ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एक दल ने अपने अनुसंधान के तहत स्टेम कोशिकाओं से करोड़ों लाल रक्त कोशिकाओं को विकसित किया। इन स्टेम कोशिकाओं को अस्थि मज्जा से लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 18:34

comments powered by Disqus