Last Updated: Friday, September 16, 2011, 14:19
वॉशिंगटन : अमेरिकी खगोलविदों ने एक ऐसे ग्रह की खोज की है जो दो सूर्य की परिक्रमा एक साथ करता है. दोनों सूर्य अपने सर्किल में 200 प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैं. खगोलविदों ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के केपलर दूरबीन से इस ग्रह द्वारा दो सूर्य की परिक्रमा करते हुए देखा और इस ग्रह का नाम केपलर दूरबीन के नाम पर केपलर-16 बी रखा. यह ग्रह उसी तरह दिखता है जैसे स्टार वार फिल्म में ल्यूक स्काइवाल्कर का काल्पनिक घर दिखता है.
स्काइवाल्कर को जिस ग्रह पर दिखाया गया है वह काफी गर्म और रेगिस्तान जैसा है, जबकि केपलर-16 बी बहुत शांत और शीतल ग्रह है. इसका आकार शनि ग्रह के समान है. जर्नल साइंस में प्रकाशित खबर के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के केपलर दूरबीन से केपलर-16 बी ग्रह साफ-साफ दिखाई पड़ता है. यह दूरबीन 1 लाख 55 हजार तारों की चमक पर नजर रखता है.
कार्नेगी संस्थान के वैज्ञानिक एलन के. बॉस ने कहा कि यह खोज आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि हकीकत में एक बार फिर विज्ञान की कहानी में नया मोड़ आया है. हालांकि खगोलविदों के लिए इस घटना की झलक मिल चुकी थी. वे दो सूर्य की परिक्रमा की बात में विश्वास करते थे. लेकिन दो सूर्य को एक ग्रह से सामने से गुजरते पहले कभी नहीं देखा. यह खोज पहला सबूत उपलब्ध कराता है.
First Published: Friday, September 16, 2011, 19:51