धरती से नहीं टकराएगा क्षुद्रग्रह : नासा

धरती से नहीं टकराएगा क्षुद्रग्रह : नासा

धरती से नहीं टकराएगा क्षुद्रग्रह : नासावाशिंगटन: नासा के वैज्ञानिकों ने अपने दूरबीन से 2011 और 2012 में प्राप्त सूचना और अन्य नए आंकड़ों के आधार पर खुलासा किया कि 2036 में एपोफिस क्षुद्रग्रह धरती से नहीं टकराएगा। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के बयान के मुताबिक पुरानी खगोलीय तस्वीरों की खोज के दौरान मिले आंकड़ों से कुछ अतिरिक्त जानकारी मिली, जिससे पता चला कि यह टक्कर 2029 में नहीं होगा, लेकिन 2036 में टक्कर की मामूली सम्भावना है।

इस क्षुद्रग्रह की खोज 2004 में हुई थी। इसका आकार एक फुटबॉल के मैदान का लगभग साढ़े तीन गुणा है। शुरुआती गणना में पता चला था कि 2029 में पृथ्वी के निकट से गुजरते वक्त इसके धरती से टकराने की सम्भावना 2.7 फीसदी है।

नासा के नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट प्रोग्राम कार्यालय के प्रबंधक डॉन योमन्स ने कहा कि मैग्डलेना रिड्ज (न्यू मैक्सिको इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड टेक्नोलॉजी) और पैन स्टार्स (यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई) ऑप्टीकल वेधशाला तथा गोल्डस्टोन सोलर सिस्टम राडार से प्राप्त नई सूचनाओं के आधार पर हमने 2036 में एपोफिस के धरती से टकराने की सम्भावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि टकराने की सम्भावना दस लाख में एक से भी कम है।

13 अप्रैल 2036 को एफोफिस धरती के पास कम-से-कम 31,300 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। यह इस आकार के क्षुद्रग्रह के धरती के पास से गुजरने की सबसे कम दूरी होगी।

उन्होंने हालांकि बताया कि अगले महीने एक अन्य 40 मीटर आकार का क्षुद्रग्रह धरती के पास लगभग 17,200 मील की दूरी से गुजरेगा।

नासा धरती पर तथा अंतरिक्ष में लगे दूरबीनों की मदद से धरती के पास से गुजरने वाले क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतुओं का अध्ययन करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 07:50

comments powered by Disqus