Last Updated: Monday, April 1, 2013, 22:44

लखनऊ : आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भयंकर गर्मी या धूप में चार पहिया गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी के अंदर पैदा होने वाली जबरदस्त गर्मी को अब आने वाले दिनों में दूर भगाया जा सकेगा।
मेरठ के मेधावी छात्र ने ऑटोकूलिंग सिस्टम की तकनीक इजाद किया है जिससे कड़क धूप में भी गाड़ी के अन्दर के तापमान को नियंत्रित किया जा सकेगा। यही कारण है कि मेरठी मेधाओं के कई प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय सराहना हासिल कर चुके हैं। मैकेनिकल इंजीनियर मोहित गांधी ने ऑटोमेटिक डिवाइस के जरिए कड़क धूप में खड़े वाहन के भीतर का तापमान नियंत्रित रखने की सरल तकनीक इजाद की है। प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को देखते हुए आईआईएम अहमदाबाद में इसे नेशनल अवार्ड मिला है। अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका ने शोध को अपने विशेषांक में प्रकाशित किया है। कई वाहन निमार्ता कंपनियों ने तकनीक हासिल करने के लिए छात्र से संपर्क किया है।
दरअसल, धूप में खड़े वाहनों में अंदर का तापमान कई बार 70 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है। इससे निजात पाने की उपलब्ध तकनीक काफी महंगी और अपेक्षाकृत कम सफल साबित हुई है। बीटेक छात्र मोहित गांधी ने माइक्रोकंट्रोलर युक्त हाइटेक डिवाइस बनाया है, जो वाहन के भीतर एवं बाहर के बीच तापमान में 15 डिग्री का अंतर आता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 22:44