धूमकेतुओं ने दिया धरती पर जीवन! - Zee News हिंदी

धूमकेतुओं ने दिया धरती पर जीवन!



वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अरबों साल पहले धूमकेतुओं या गंदे हिमपिंडों ने धरती को जीवन की उत्पत्ति करने वाले तत्व दिए थे। कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों का कहना है कि अरबों साल पहले पृथ्वी से टकराने वाले धूमकेतुओं ने इस ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति के लिए अहम तत्व बिखेर दिए।

 

अनुसंधान दल के अगुवा जेनीफर जी ब्लैंक के मुताबिक, प्रयोगशाला में इस्तेमाल किए जाने वाले शक्तिशाली बंदूकों और कम्प्यूटर मॉडलों की सहायता से उस परिस्थिति को जांचा गया जब धूमकेतुओं ने धरती के वातावरण को 25,000 मील प्रति घंटा की रफ्तार से भेदा और यहां की सतह पर बिखर गए।

 

अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की एक विज्ञप्ति में ब्लैंक ने कहा, हमारा अनुसंधान दिखाता है कि जीवन का निर्माण करने वाली इकाई टक्कर और अन्य परिस्थितियों के बावजूद बची रह गई होंगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 18:09

comments powered by Disqus