Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 14:31
देहरादून : जानेमाने लेखक रस्किन बॉन्ड ने रविवार को नए लेखकों को नसीहत दी कि पहली किताब लिखने और उसके प्रकाशन के लिए गहरी प्रतिबद्धता और धैर्य की जरूरत होती है।
पत्रकार जसकिरण चोपड़ा के पहले अंग्रेजी उपन्यास ‘ऑटम राग’ के विमोचन के अवसर पर बॉन्ड ने कहा, किताब लिखना बेहद आसान है। इसके लिए बहुत गहरी प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। पहली किताब का प्रकाशन कराना बहुत मुश्किल होता है।
पुस्तकों के प्रकाशन के लिए असली प्रकाशकों की खोज करने में दिक्कतों को लेकर चिंता जताते हुए बॉन्ड ने कहा कि कुछ प्रकाशक रॉयल्टी के प्रतीक के तौर पर लेखक को कुछ किताबें दे देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार दूसरी किताब लिखना पहली किताब से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 22:01