Last Updated: Friday, October 5, 2012, 18:35
लंदन : शोधकर्ताओं ने एक ऐसी नई इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार पेश की है जो खुद ही खुद को चलाएगी और खुद ही खुद को पार्क कर लेगी। इतना ही नहीं ड्राइवर जब भी आवाज लगाएगा, यह खुद ही हाजिर हो जाएगी।
निसान कंपनी की एनएससी 2015 कार केवल एक प्रोटोटाइप है लेकिन कार निर्माता कंपनी का मकसद इसे 2015 तक बाजार में पेश करने का है। बीबीसी न्यूज ने यह खबर दी है। हालांकि एक विश्लेषक ने कहा है कि बड़े पैमाने पर इस प्रकार की कारों का इस्तेमाल होने में अभी समय लगेगा।
यह कार सेंसर, कैमरों, कम्प्यूटर और 4जी कम्युनिकेशन के आधार पर काम करती है। यह कार इतनी स्मार्ट होगी कि खुद ही सड़क पर लगे चिन्हों को पहचान सकेगी और चौराहों या रेड लाइट पर अपने आप ही रूक जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 18:35