Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 17:55

न्यूयार्क : एक नये अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि नौ माह का नवजात शिशु बोली को पहचानता है और मानव एवं अन्य प्राणियों की आवाज के अंतर की उसे समझ होती है ।
न्यूयार्क विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर और अध्ययन की प्रमुख नेता ऐथेना वालामानोस के अनुसार हमारे परिणाम दर्शाते हैं कि नवजात में बोली के अंतर के बारे में समझ अच्छी होती है । उन्होंने कहा ‘इसका मतलब बोली के प्रति उसकी समझ उससे कहीं जल्द होती है जितना हम समझते थे । ’
अनुसंधानकर्ताओं ने शुरूआती उम्र में बोली की जानकारी के लिये करीब नौ माह के शिशुओं को रिकार्ड की गयी मानव और तोते की बोली तथा अन्य तरह की ध्वनि सुनायी । चूंकि नवजात शिशु बोलकर उन बोलियों पर संवाद नहीं कर सकता इसलिये अनुसंधानकर्ताओं ने कई दृश्यों के साथ ध्वनि का समावेश किया ।
इस प्रयोग में देखा गया कि किस तरह की ध्वनि के समावेश वाले दृश्य को कितनी देर नवजात शिशु देखता है । पाया गया कि शिशु ने मानव की बोली पर अधिक ध्यान दिया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 17:55