नासा की दूरबीन ने सर्पिलाकार आकाशगंगा की ली तस्वीर

नासा की दूरबीन ने सर्पिलाकार आकाशगंगा की ली तस्वीर

नासा की दूरबीन ने सर्पिलाकार आकाशगंगा की  ली तस्वीरवाशिंगटन : नासा, ईसए के हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन ने नजदीकी आकाशगंगा की शानदार तस्वीर ली है। सूर्य से करीब 5.5 करोड़ वर्ष दूर और करीब 80 हजार प्रकाश वर्ष अवधि वाले एनजीसी 4183 आकाशगंगा ‘मिल्की वे’ से थोड़ा छोटा है।

यह आकाशगंगा उर्सा मेजर समूह से जुड़ी हुई है। यह केन्स वेनाटिसी के उत्तरी तारामंडल में है।
एनजीसी 4183 एक सर्पिलाकार आकाशगंगा है जिसका कोर दुर्बल है और खुला सर्पिलाकार ढांचा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 19:51

comments powered by Disqus