Last Updated: Monday, December 19, 2011, 14:08
लंदन : निअंडरथल मानव उससे कहीं अधिक चतुर था जितना सोचा जाता है। इसका प्रमाण मिला है मैमथ की हड्डियों से उनके द्वारा बनाए गए आवास से।
डेली टेलीग्राफ के अनुसार पुरातत्ववेत्ताओं ने 44,000 साल पहले निअंडरथल मानव द्वारा मैमथ की हड्डियों के इस्तेमाल से तैयार आवास के अवशेष ढूंढ निकाले हैं। बरामद अवशेष से पता लगता है कि इमारत गोलाकार थी जिसका आधार 26 फुट चौडा था। यह हड्डी से रहने योग्य आवास बनाने का सबसे प्राचीन प्रमाण है।
हड्डियों की यह संरचना 1984 में पहली बार खोजे गये एक स्थल पर पूर्वी उक्रेन में मोलोदोवा कस्बे के पास है। इसे मैमथ के कपाल जबड़े 14 दांत तथा पांव की हड्डी सहित अन्य जानवरों की हड्डियों से बनाया गया। इसके भीतर राख से भरे 25 चूल्हे मिले हैं जो दर्शाते हैं कि कुछ समय तक उनका इस्तेमाल निअंडरथल ने वहां रहकर किया।
करीब 30,000 साल पहले विलुप्त हुए निअंडरथल के बारे में पहले समझा जाता था कि वे घुमंतू थे और गुफाओं में रहते थे। नई खोज से पता लगता है कि उन्होंने आवास बनाए जहां वह अधिक समय तक रहते थे। मैमथ को मारकर न केवल उसका मांस खाया जाता था बल्कि उसकी हड्डियां भी इस्तेमाल में लायी जाने लगी।
पेरिस में म्यूजियम नेशनल डी’ हिस्टरीज नेचुरेला के एक दल ने विश्लेषण में पाया कि कई हड्ड्यिों को उकेर कर अथवा उसमें कुछ लगाकर आवास को आकषर्क बनाने का प्रयास किया गया। क्वाटरनरी इंटरनेशनल पत्रिका में प्रकाशित हुई रिपोर्ट में अनुसंधान दल के अगुआ लातितिआ डेमेय ने कहा, ‘इससे लगता है कि निअंडरथल सबसे पुराने मानव थे जिन्होंने आवास के लिये मैमथ की हड्डी का इस्तेमाल किया।’
निअंडरथल मानव ने वूली मैमथ की हड्डियों को इसलिए चुना ताकि बड़ी और सपाट हड्डियों तथा दांतों को गोलाकार रूप दिया जा सके। खुले वातावरण में भीषण ठंड से बचने के लिये जब लकड़ी की कमी रही होगी तो अपनी चतुर बुद्धि से उन्होंने मैमथ को चुना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 09:18